25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बंद हुआ, तो राशि देने पर होगा पुनर्विचार

केवी सुरदा : मरम्मत के लिए एचसीएल देगी 80 लाख मरम्मत कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा करने की है योजना मुसाबनी : एचसीएल-आइसीसी के एजीएम (एचआर) कमलेश सोनी ने कहा है कि कंपनी केवी सुरदा स्कूल भवन की जल्द मरम्मत शुरू करेगी. कंपनी मुख्यालय में भवन मरम्मत के लिए 25 मार्च को निविदा होगी. 80 […]

केवी सुरदा : मरम्मत के लिए एचसीएल देगी 80 लाख

मरम्मत कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा करने की है योजना

मुसाबनी : एचसीएल-आइसीसी के एजीएम (एचआर) कमलेश सोनी ने कहा है कि कंपनी केवी सुरदा स्कूल भवन की जल्द मरम्मत शुरू करेगी. कंपनी मुख्यालय में भवन मरम्मत के लिए 25 मार्च को निविदा होगी. 80 लाख की लागत से स्कूल भवन की मरम्मत करायी जायेगी और यह काम 31 अक्तूबर 2014 तक पूरा कर लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने जिला प्रशासन को लिखित रूप से अपनी योजना की जानकारी दे दी है. उनकी प्राथमिकता केवी सुरदा को सुचारू रूप से संचालन करने में मदद करने की है. ऐसे में केवी संगठन द्वारा एक अप्रैल से स्कूल बंद किये जाने के आदेश पर उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया. उन्होंने कहा कि 21 मार्च को स्कूल के मामले को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई है. केवी संगठन इसके बावजूद स्कूल बंद करने का अपना आदेश वापस नहीं लेता है, तो फिर कंपनी 80 लाख रुपये बंद स्कूल भवन की मरम्मत पर खर्च नहीं कर सकता. उस हालात में मामले पर पुनर्विचार किया जायेगा.

श्री सोनी ने कहा कि 22 मार्च को पीडब्ल्यूडी के इइ तथा आइसीसी के अभियंताओं के दल ने एसडीओ के नेतृत्व में केवी सुरदा के भवन का निरीक्षण किया है. अभियंताओं ने कहा कि केवी सुरदा में कुल 70 कमरे हैं. इसमें से नीचे के तल्ले में 33 कमरे दुरुस्त हैं. स्कूल संचालित करने में 26 कमरों की जरूरत है. स्कूल का संचालन सुरक्षित कमरों में किया जा सकता है. स्कूल चलने के दौरान ही बाकी कमरों की मरम्मत की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें