15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में शिक्षक और लिपिक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने के मामले में आया अपडेट, जानिए पूरी बात

अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय गोपीकांदर में छात्रों द्वारा शिक्षक और लिपिक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने के मामले में ताजा अपडेट आया है. इस मामले में प्रधानाध्यापक सहित 11 स्टूडेंट्स पर एफआइआर किया गया है.

Dumka News: अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय गोपीकांदर में छात्रों द्वारा शिक्षक और लिपिक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने के मामले में ताजा अपडेट आया है. इस मामले में प्रधानाध्यापक सहित 11 स्टूडेंट्स पर एफआइआर किया गया है. यह एफआईआर सहायक शिक्षक कुमार सुमन एवं लिपिक सोनेराम चौड़े की ओर से गोपीकांदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

इनपर हुई है एफआइआर

इस मामले में विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक रामदेव केसरी सहित 11 छात्रों को नामजद आरोपी बनाया गया है. थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामदेव केशरी के उकसाने पर ही छात्रों ने कुमार सुमन और सोनेराम चौड़े के साथ मारपीट की और विद्यालय परिसर में लगे आम के पेड़ से सहायक शिक्षक कुमार सुमन, लिपिक सोनेराम चौड़े और अनुसेवक अंचित्तो कुमार मल्लिक को रस्सी से बांध दिया. थाना में मारपीट का मामला दर्ज करते हुए पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानिए, पुलिस ने क्या कहा

मामले में थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया की 30 अगस्त की रात प्राथमिकी दर्ज की गई है. तत्कालीन प्रधानाध्यापक रामदेव केशरी सहित 11नामजद छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. रामदेव केशरी पर छात्रों को उकसा कर मारपीट कराने का आरोप है. थाना में कांड संख्या 23/22 में आई पी सी की धारा 323, 341, 342, 109, 504/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

क्या है पूरा घटनाक्रम

झारखंड के दुमका में एक सरकारी स्कूल के 9वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने अपने टीचर और स्कूल के दो स्टाफ को पेड़ से बांधा और उनकी पिटाई कर दी. प्रैक्टिकल एग्जाम में कम नंबर आने की वजह से ये सभी स्टूडेंट्स के फेल हो गए थे. स्टूडेंट्स का आरोप है कि टीचर ने जानबूझकर उन्हें कम नंबर दिए, जिसकी वजह से वे फेल हो गए. इसी बात से नाराज छात्रों ने टीचर, क्लर्क और चपरासी को स्कूल के ही आम के पेड़ में रस्सी से बांधा और जमकर पीटा. छात्रों ने इस पूरी घटना का फेसबुक लाइव भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें