17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो-बाइक की टक्कर में श्रद्धालु घायल

घायल श्रद्धालु की पहचान बिहार के खगड़िया जिला मानसी निवासी राघो पासवान के रूप में हुई

बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना अंतर्गत नंदी चौक के समीप बोलेरो-बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार श्रद्धालु घायल हो गया. घायल श्रद्धालु की पहचान बिहार के खगड़िया जिला मानसी निवासी राघो पासवान के रूप में हुई. घायल के साथी ने बताया कि वे सभी 10 सदस्यीय मित्र मंडली पांच बाइक लेकर अजगैबीनाथ से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा करके बासुकिनाथ पहुंचे थे. इस दौरान नंदी चौक के पास एक चारपहिया वाहन (बोलेरो) चालक ने सामने से टक्कर मार दी. बोलेरो चालक द्वारा गलती की माफी मांगने व इलाज का खर्चा देने के बाद दोनों पक्षों द्वारा मामला आपस में ही सलट लिया गया. इसके बाद बोलेरो चालक, घायल के साथियों व स्थानीय लोगों की मदद से उसे समीप के सीएचसी जरमुंडी में इलाज कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी. घायल राघो पासवान का समुचित इलाज कराने के उपरांत अन्य श्रद्धालु उसे अपने साथ ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें