Advertisement
बरातियों से भरी मैजिक पलटी, एक की मौत
रामगढ़ (दुमका) : रामगढ़-हंसडीहा सड़क में भालसुमर मोड़ के पास बरातियों से भरे मैजिक वाहन के पलट जाने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि नौ अन्य बराती घायल हो गये. मृतक सुसान्ना सोरेन (14) जालवै गांव का रहनेवाला था. वहीं अमोली हांसदा, बाहा किस्कू, राजू सोरेन, चूडामणी टुडू, बसंती,सोम […]
रामगढ़ (दुमका) : रामगढ़-हंसडीहा सड़क में भालसुमर मोड़ के पास बरातियों से भरे मैजिक वाहन के पलट जाने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि नौ अन्य बराती घायल हो गये. मृतक सुसान्ना सोरेन (14) जालवै गांव का रहनेवाला था. वहीं अमोली हांसदा, बाहा किस्कू, राजू सोरेन, चूडामणी टुडू, बसंती,सोम मुरमू, चूडकी मुरमू, मंझलु हांसदा एवं शीला सोरेन घायल हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाया तथा लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया.
रामगढ़ में चल रहा घायलों का इलाज : घायलों को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भरती कराया गया है.जिसमें चुड़ामुनी किस्कू की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसे दुमका रेफर कर दिया है. सभी घायल सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र के जालवै गांव के रहनेवाले हैं. बरात रामगढ़ के जामबारी से जालवै गांव वापस लौट रही थी. घटना के बाद से चालक फरार है.
तीन दिन पहले इसी सड़क मार्ग के हाट गम्हरिया मे अज्ञात वाहन की चपेट आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. मृतक के परिजनों द्वारा रामगढ़ सीओ से दुघर्टना आपदा राशि की मांग पर बताया गया कि मृतक सरैयाहाट का रहनेवाला है. उसी प्रखंड से सहायता राशि मिलेगी. इधर पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement