21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेंजर पर 20.70 लाख के गबन का आरोप

बाबूनंद प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज विश्व खाद्य कार्यक्रम (तसर) प्रक्षेत्र दुमका में 2011 से 2015 तक पदस्थापित थे बाबूनंद प्रसाद बिहार के सीवान जिले के रहने वाले श्री प्रसाद सेवा से भी किये जा चुके हैं बरखास्त दुमका : दुमका जिले में विश्व खाद्य कार्यक्रम (तसर) के दुमका प्रक्षेत्र में बतौर वन क्षेत्र पदाधिकारी के […]

बाबूनंद प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज

विश्व खाद्य कार्यक्रम (तसर) प्रक्षेत्र दुमका में 2011 से 2015 तक पदस्थापित थे बाबूनंद प्रसाद
बिहार के सीवान जिले के रहने वाले श्री प्रसाद सेवा से भी किये जा चुके हैं बरखास्त
दुमका : दुमका जिले में विश्व खाद्य कार्यक्रम (तसर) के दुमका प्रक्षेत्र में बतौर वन क्षेत्र पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रहे बाबूनंद प्रसाद के खिलाफ नगर थाना पुलिस ने 20.70 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज कर लिया गया है. वे जिले में जिले में जुलाई 2011 से सितंबर 2015 तक वन क्षेत्र पदाधिकारी के रूप में यहां पदस्थापित थे. पहले से अनियमितता के मामले में बरखास्त बाबूनंद प्रसाद के खिलाफ मंगलवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी विश्व खाद्य कार्यक्रम (तसर) काली किंकर ने मामला दर्ज कराया है.
भादवि की धारा 409 व 420 के तहत इस केस के अनुसंधान की जिम्मेदारी नगर थाना के अवर निरीक्षक रामचरित्र पाल को सौंपी गयी है. मामला पथ तट सह शहरी वानिकी योजना से जुड़ा हुआ है. इस योजना के तहत बाबूनंद प्रसाद को सड़क किनारे पौधे के साथ गैबियन लगाना था. पदाधिकारी ने थोड़ा बहुत काम कराकर 20 लाख 70 हजार 779 रुपये का गबन कर लिया. 14 अगस्त 2015 को जब वनपाल जय नारायण भगत और वनरक्षी कृष्णा प्रसाद के साथ उन्होंने स्थल का निरीक्षण किया था, तब उनके द्वारा लगाये गये पौधों को लेकर यह जानकारी सामने आयी की इस कार्य के बाबत दिशा-निर्देशों का उनके द्वारा कोई पालन नहीं किया गया. न तो कोई रसायन डाले गये और न ही गोबर या वर्मी कंपोस्ट. गैबियन का स्तर भी बहुत निम्न था. अन्य कई गंभीर त्रुटियां पायी गयी थी. पथ के किनारे 850 व 502 गैबियन लगाये गये, जिसकी कोई उपयोगिता नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें