17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में मंत्री अमर बाउरी व लोइस मरांडी ने की घोषणा

दुमका : भू-राजस्व एवं युवा खेल कार्य व संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस में जल्द ही भव्य स्टेडियम का निर्माण होगा. स्टेडियम के निर्माण से यहां खेल को बढ़ावा मिलेगा. जैव विविधता दिवस पर विवि में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह घोषणा की. […]

दुमका : भू-राजस्व एवं युवा खेल कार्य व संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस में जल्द ही भव्य स्टेडियम का निर्माण होगा. स्टेडियम के निर्माण से यहां खेल को बढ़ावा मिलेगा. जैव विविधता दिवस पर विवि में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह घोषणा की.

उन्होंने कहा कि संताल परगना के युवा फुटबाॅल और तीरंदाजी में ही नहीं क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और कबड्डी जैसे खेल में भी अच्छा करते रहे हैं. ऐसे में यह स्टेडियम और महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने कहा कि एसकेएमयू ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 25 एकड़ जमीन दी है. ऐसे में अपने कैंपस के विस्तार के लिए इस विवि को बारापलासी के बैसा में वह जमीन उपलब्ध करायी जायेगी, जिसे हासिल करने के लिए एसकेएमयू ने तमाम प्रक्रियाएं 2002 में ही पूरी कर ली थी.

एसकेएमयू में जल्द बनेगा…
मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि इस जमीन को विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने जिले के डीसी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया है. वहीं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने एसकेएमयू में बस सेवा बरसात के पहले शुरू कराने का आश्वासन दिया. कहा कि दूरी होने की वजह से छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. बस सेवा चालू हो जाने के बाद यह परेशानी समाप्त हो जायेगी. वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख भी अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम में जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण पर शिक्षकों ने अपनी-अपनी राय रखी. धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ गौरव गांगुली ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें