शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर गणेशपुर के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरिक्षण के लिये सदर अस्पताल दुमका भेज दिया. जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय जागो देवी गोपालपुर में अपने बेटा नरेश कुमार सिंह के साथ रहती थी,
जो मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी. बुधवार की सुबह वह टहलने निकली थी. क्रम में गणेशपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.