21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई कर्मियों की हड़ताल 9वें दिन भी जारी

उपवास पर रह समाहरणालय के समक्ष दिया धरना नप अध्यक्ष पर कर्मचारी विरोधी होने का आरोप मांगें मानने तक जारी रहेगा विरोध दुमका : झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन के तत्वावधान में सफाई कर्मियों की हड़ताल 9वें दिन भी जारी रही. सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय समक्ष उपवास पर रहे. सचिव विजय कुमार […]

उपवास पर रह समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

नप अध्यक्ष पर कर्मचारी विरोधी होने का आरोप
मांगें मानने तक जारी रहेगा विरोध
दुमका : झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन के तत्वावधान में सफाई कर्मियों की हड़ताल 9वें दिन भी जारी रही. सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय समक्ष उपवास पर रहे. सचिव विजय कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मियों के एक शिष्टमंडल ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराया और मांगों पर उचित पहल करने की अपील की. इससे पूर्व सचिव श्री कुमार ने उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते नगर परिषद अध्यक्ष पर कर्मचारी विरोधी नीति अपनाने,
वादा खिलाफी करने तथा झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाया. श्री कुमार ने कहा कि जब तक बोर्ड की बैठक करके सफाई कर्मियों की मांगों पर उचित पहल नहीं हो जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. सफाई कर्मियों द्वारा निर्णय लिया गया कि 18 मई को नगर परिषद‍ के आवास के समक्ष डेरा डालो-घेरा डालो कार्यक्रम आयोजित कर ज्ञापन सौंपा जायेगा. उपवास कार्यक्रम में विजय हरि, सुजीत हरि, अजय हरि, सबीर हरि, धर्मा हरि, काशी राय, मुन्नी मरांडी, लक्ष्मी हाड़िन, बॉबी हाड़िन, पारो हाड़िन, विनोद हरि, मधु हरि, दिनेश हरि, जिया हरि आदि उपस्थित थे.
अनुबंध कर्मचारियों, दैनिक सफाईकर्मियों व ट्रैक्टर चालक को नियमित नियुक्ति करने की मांग की
सेवानिवृत कर्मचारियों की बकाया राशि को अविलंब भुगतान करें
नियमित सफाई कर्मचारियों का 1989 से 1995 तक का भविष्य निधि की राशि उसके खाते में जमा की जाय
सफाई कर्मियों को दिन में एक बार बायोमीट्रिक से हाजरी देने की सुविधा की दी जाय
अनुबंध व नियमित कर्मचारियों का जीपीएफ काटा जाय
एनजीओ से अविलंब सफाई कार्य बंद कराया जाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें