दुमका : झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलोइज फेडरेशन के बैनर तले यूनियन के सचिव विजय कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने नगर परिषद् कार्यालय में ताला जड़ दिया. श्री कुमार ने कहा कि मांगों को लेकर निकाय प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ है, जिसके चलते सफाई कर्मियों को बार-बार आंदोलन पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है.
उन्होंने सफाई कर्मियों की वाजिब मांगों को अविलंब पूरा करने तथा अनुबंध पर काम कर रहे सफाई कर्मियों का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर पंद्रह हजार रुपये करने की मांग रखी. कहा कि इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो 8 मई से सफाईकर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. सफाई कर्मियों के इस आंदोलन में दैनिक वेतनभोगी व ट्रैक्टर चालक भी हड़ताल पर जायेंगे. तालाबंदी के इस आंदोलन में दानु हरि, अजय हरि, सुजीत हरि, विजय हरि, लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, छाया देवी, बॉबी देवी, रीता देवी, छोटेलाल हरि, बुद्धिलाल सोरेन, मुंशी मरांडी, उमेश केवट आदि शामिल थे.