तीन माह से मानदेय नहीं मिलने पर पारा शिक्षकों ने जताया आक्रोश
Advertisement
बीआरसी में शिक्षकों ने मचाया जोरदार हंगामा
तीन माह से मानदेय नहीं मिलने पर पारा शिक्षकों ने जताया आक्रोश लंबित मानदेय की भुगतान की मांग कर रहे थे शिक्षक संगठन मजबूती एवं विस्तारीकरण पर भी चर्चा हुई बासुकिनाथ : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ के सहदेव मंडल के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने गुरुवार को बकाये मानदेय को लेकर […]
लंबित मानदेय की भुगतान की मांग कर रहे थे शिक्षक
संगठन मजबूती एवं विस्तारीकरण पर भी चर्चा हुई
बासुकिनाथ : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ के सहदेव मंडल के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने गुरुवार को बकाये मानदेय को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र जरमुंडी में हंगामा किया. पारा शिक्षक मनोज साह, अनिल पत्रलेख आदि ने बताया कि फरवरी, मार्च एवं अप्रैल तीन माह का मानदेय नहीं मिला है. संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक प्रदीप कुमार से मानदेय भुगतान अविलंब कराने की मांग की. बीआरसी में पारा शिक्षकों की बैठक भी हुई.
जिसमें संगठन मजबूती एवं विस्तारीकरण पर भी चर्चा हुई. मानदेय भुगतान नहीं होने को लेकर पारा शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारे भी लगाये. मौके पर उमेश मंडल, सुबल ठाकुर, सुनील मिश्र, मांगन प्रसाद राव, अनिल पत्रलेख, आलोक मिश्र, मनोज साह, पवन शर्मा, अनिल मंडल, राजीव रंजन, प्रदीप शर्मा, अशोक यादव, डब्लु सिन्हा, प्रकाश घोष, संजय मिश्र, दीपक पत्रलेख, ललित रंजन साह, ज्योतृष्णा मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement