जामा : दुमका पालोजोरी बाइपास रोड में चिकिनियां के लकड़जोरिया के पास बुधवार को मोटरसाइकिल का दोनों चक्का फटने से दुर्घटना का शिकार हो गया. आसनसोल कुरूवा पंचायत के गड़गड़िया निवासी 30 वर्षीय कुलदीप वैध दुमका से अपने घर लौट रहा था.
इसी दौरान लकड़जोरिया गांव के पास पहुंचते ही बाइक का दोनों टायर फट गया. जिससे कुलदीप दुर्घटना का शिकार हो गये. ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया.