21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशिक्षुओं के लिये पुन: वीटी आधारित साक्षरता केंद्र खुलेंगे

दुमका : जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-सचिव जिला साक्षरता समिति धर्मदेव राय की अध्यक्षता में जिला साक्षरता समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय में आयोजित उक्त मासिक समीक्षा बैठक में डीइओ ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशोक सिंह एवं वरीय साक्षरताकर्मी नागो देवी के साथ मिलकर प्रखंडवार कार्यक्रम की […]

दुमका : जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-सचिव जिला साक्षरता समिति धर्मदेव राय की अध्यक्षता में जिला साक्षरता समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय में आयोजित उक्त मासिक समीक्षा बैठक में डीइओ ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशोक सिंह एवं वरीय साक्षरताकर्मी नागो देवी के साथ मिलकर प्रखंडवार कार्यक्रम की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में लोक शिक्षा केन्द्र संचालन की स्थिति,

पुस्तकालय सूचना केन्द्र का संचालन की स्थिति तथा परीक्षा के बाद शेष बचे असाक्षरों का साक्षरता केन्द्रों में नामांकन एवं परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गये शिशिक्षुओं के लिए पुन: वीटी आधारित साक्षरता केंद्र का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया. साथ ही शत-प्रतिशत साक्षर पंचायत एवं प्रखंडों को साक्षर पंचायत घोषित करने से पूर्व राज्य स्तर से उपलब्ध कराये गये विहित प्रपत्र में पंचायत प्रोफाइल तैयार करने हेतु संबंधित आंकड़े का संधारण का भी निर्देश दिया गया. बैठक में मासिक प्रगति प्रतिवेदन एवं वित्तीय प्रतिवेदन ससमय जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

बैठक में फोकस एरिया में साक्षरता कार्यक्रम की गतिविधियां तथा जिले में प्रखंडवार प्रेरक मानदेय भुगतान की स्थिति एवं प्रेरकों का आधार लिंकेज आदि को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में प्रेरकों की शिथिलता और कार्यशैली को लेकर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों ने सवाल उठाये और उससे कार्यक्रम प्रभावित होने की बात कही जिस पर बैठक में गहन विचार-विमर्श किया गया. विचार-विमर्श के उपरांत बैठक में निर्णय लिया गया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत कार्यरत सभी प्रेरकों का प्रखंड स्तर पर साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी पर आधारित एक विशेष परीक्षा का आयोजन की जायेगी.

जिसमें प्ररकों का ग्रेडिंग तय किया जायेगा. तय ग्रेडिंग के आधार पर आगे प्रेरकों को लेकर रणनीति बनायी जायेगी, बैठक में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें