दुर्घटना. जरमुंडी में अनियंत्रित ट्रक ने सात वर्षीय बच्ची को कुचला, मौत
Advertisement
विरोध में आठ घंटे रखा सड़क जाम
दुर्घटना. जरमुंडी में अनियंत्रित ट्रक ने सात वर्षीय बच्ची को कुचला, मौत जरमुंडी थानान्तर्गत सरडीहा-कुरूवा गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बासुकिनाथ दुमका मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक सातवर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बासुकिनाथ : बच्ची अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ी थी. दुमका की और जाती […]
जरमुंडी थानान्तर्गत सरडीहा-कुरूवा गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बासुकिनाथ दुमका मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक सातवर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.
बासुकिनाथ : बच्ची अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ी थी. दुमका की और जाती तेज गति में अज्ञात ट्रक ने ठुनका हांसदा की सात बर्षीय पुत्री सुमना हांसदा को कुचल दिया. परिजनों ने बच्ची को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी ले गया. लेकिन बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी.
उसके बाद परिजनों ने बच्ची के शव को लेकर सरडीहा में अपने घर के सामने बीच सड़क पर बैठ कर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भाग गया. सूचना मिलने के बाद एसआइ कन्हैयालाल दास, एएसआइ बमशंकर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से रोड ब्रेकर की मांग की.
ग्रामीणों में रोष: दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दुमका बासुकिनाथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. करीब आठ घंटे तक रोड जाम रहा. छोटी बड़ी वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. गरमी के इस मौसम में यात्रियों एवं बच्चों को पेयजल के लिए काफी परेशानी हुई. जरमुंडी एवं जामा पुलिस जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया. ग्रामीण मुआवजे के साथ साथ वाहनों की गति सीमा को नियंत्रित करवाने की मांग स्थानीय प्रशासन से कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण ही इस मार्ग पर ओवरलोडेड ट्रक एवं अन्य वाहन तेज गति में चलती है. प्रशासन से वाहनों की गति सीमा पर अंकुश लगवाने तथा रोड ब्रेकर लगवाने की मांग की ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं पर रोक लग सके.
स्पीड ब्रेकर और गति सीमा नियंत्रित करवाने की मांग
एसडीओ ने 25 हजार रुपये मुआवजा दिया
दुर्घटना में बच्ची की मौत एवं रोड जाम की सूचना पाकर अनुमंडलाधिकारी जय प्रकाश झा, डीएसपी अशोक कुमार सिंह, अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जामा थाना प्रभारी फाल्गुनी पासवान पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. वे सभी मृतक बच्ची के परिजनों से मिले. उसे हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. एसडीओ ने मृतक बच्ची के पिता ठुनका हांसदा को 25 हजार रुपये नगद राशि बतौर मुआवजा प्रदान कर उसके प्रति सहानुभूति प्रकट किया. पेंशन, आवास आदि सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया. उसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement