काठीकुंड (दुमका) : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर गुमरा पुल के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार सुबह पांच बजे हुई. पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा निवासी मो शमीम अंसारी (35) अपनी पत्नी नगमा खातुन(30) को बाइक (जेएच 04जी 8957) से लेकर अल्ट्रासाउंड कराने दुमका […]
काठीकुंड (दुमका) : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर गुमरा पुल के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार सुबह पांच बजे हुई. पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा निवासी मो शमीम अंसारी (35) अपनी पत्नी नगमा खातुन(30) को बाइक (जेएच 04जी 8957) से लेकर अल्ट्रासाउंड कराने दुमका जा रहा था.
इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन (जेएच 10 एएच 1509) की चपेट में आ गया. पिकअप वैन की चपेट में आकर दंपती के घटनास्थल पर गिर गये. इसके बाद पिकअप वैन मोटरसाइकिल को घसीटते हुए कुछ दूर चली गयी. और चारपहिया वाहन भी घटनास्थल पर पलट गयी. घटना के तुरंत बाद चालक वाहन भागने में सफल रहा. घटना में शमीम की मौके पर ही मौत हो गयी,
काठीकुंड में पिकअप वैन…
जबकि नगमा की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सुरेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन को कब्जे में लेते हुए,दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहूंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक शमीम अमड़ापाड़ा बस स्टैंड में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था. मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चे सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया.
कई दिनों से मृत पड़े दो मवेशी बने घटना के कारण
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटनास्थल पर ही पांच दिन पूर्व किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो भैंस सड़क पर ही मर गये थे. जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा दे दी गयी थी. पर मामले पर प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. सड़क पर ही मृत मवेशी के पड़े रहने से जहां रास्ता संकीर्ण हो गया था,वहीं दूर तक दुर्गन्ध से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी भी होती थी. कयास लगाये जा रहे हैं कि नियत स्थल पर पहुंचने के बाद अचानक से मिले दुर्गन्ध से बचने के लिए मुंह ढकने के क्रम में चालकों का नियंत्रण बिगड़ जाने से इतनी बड़ी दर्दनाक घटना हो गयी,जिसमें एक परिवार की जिंदगी खत्म हो गयी.
अमड़ापाड़ा बस स्टैंड में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान चलाता था मृतक शमीम