बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत पंचायत पहरीडीह जराटिकर गांव के निवासी सपन कुमार दास 12 अप्रैल बुधवार तीन बजे से गायब है. चार दिन बाद भी सपन का कोई सुराग नहीं मिला है. उसके परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं. सगे संबंधियों के घर भी फोन कर रहे हैं. इस घटना को लेकर जराटिकर गांव के लोगों में भी मायूसी देखी जा रही है. मंदिर में देवी देवता के पास उसके सलामती की मन्नतें मांगी जा रही है. उसका मोबाइल स्वीच्ड ऑफ है.
पुलिस ने इसकी सूचना वाॅयरलेस से सभी थाना को प्रसारित कर दी है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि अब तक किसी तरह का कोई सुराग हाथ नहीं लगी है. जांच चल रही है. उसकी पत्नी अरुणा देवी, पुत्र बिटु दास, बच्चे रोहित दास, पायल, कोयल आदि सभी अपने बाबा के बारे में पूछ रहे हैं. बच्चे की पुकार से घर में परिजनों की आंखें नम हो जाती है. परिजनों ने अपहरण का अंदेशा जताया है. उसकी पत्नी ने पुलिस के समक्ष किसी प्रकार की फिरौती की रकम मांगने से भी फिलहाल इनकार किया है.
उसकी पत्नी ने बताया कि उसका पति किसान हैं खेती करते हैं, मैजिक वैन, कार आदि भाड़े पर चलवाते हैं. उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. खैर जो भी हो वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कई थाने की पुलिस सपन कुमार दास को खोजने में जुटी हुई है.