21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बास्कीचक में बनेगा एक और इंटेकवेल

घोषणा. मंत्री लोइस व सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव ने किया मसानजोर रिजरवायर का निरीक्षण दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी और सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह गुरुवार को दुमका पहुंचे तथा दुमका में जलापूर्ति योजनाओं की स्थिति तथा गरमी को देखते हुए किये जा रहे प्रयासों की विभागीय पदाधिकारियों के […]

घोषणा. मंत्री लोइस व सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव ने किया मसानजोर रिजरवायर का निरीक्षण

दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी और सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह गुरुवार को दुमका पहुंचे तथा दुमका में जलापूर्ति योजनाओं की स्थिति तथा गरमी को देखते हुए किये जा रहे प्रयासों की विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. दुमका परिसदन में की गयी इस समीक्षा बैठक के बाद शहरी जलापूर्ति योजना के तहत बास्कीचक पहुंचकर वहां बने इंटेकवेल का मुआयना किया.
मसानजोर डैम के रिजरवायर क्षेत्र में जल संचय में कमी तथा आनेवाले दिनों में जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावनाओं को देखते हुए सिंचाई विभाग के सहयोग से मिट‍्टी की कटाई कर वहां शम्प बनाने तथा जलस्तर इंटेकवेल के पास बनाये रखने की सलाह दी गयी. एक नये इंटेकवेल तैयार करने का भी आदेश दिया गया, वहीं पूर्व से बने इटेकवेल के पास जमी हुई मिट‍्टी को हटाकर उसमें सबसे निचले हिस्से में एक और इनलेट बनाने के आदेश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें