रानीश्वर : मोहुलबोना गांव के वनपाड़ा में इंदिरा आवास के निर्माण कार्य का मामला थाना पहुंचा है. थाना की ओर से दोनों पक्ष को नोटिस दी गयी है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 में गांव के ढूलु मरांडी के नाम पर 70 हजार के लागत पर एक इंदिरा आवास की स्वीकृति मिली है. निर्माण कार्य गांव के ही शिवधन टुडू की देखरेख में कराया जा रहा था.
शिवधन के अनुसार ढूलु उनके रिश्तेदार हैं. वह इंदिरा आवास निर्माण कार्य की देखरेख के लिए कहा था. आवास निर्माण का कार्य छत लेवल तक किया गया है. छत निर्माण का कार्य नहीं हुआ है. जिसके कारण लाभुक ढुलु मरांडी ने थाने में शिवधन के विरुद्ध शिकायत की है.