25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन घायल, चार रेफर

बोरियो : थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के दनवार महादेव टोला गांव समीप सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे शिव महिमा यात्री बस व गिट्टी लदा हाइवा में सीधी टक्कर हो गयी. जिससे हाइवा पलट कर सड़क किनारे पलट गया. इस कारण हाइवा में सवार खलासी बरहेट के खैरवा गांव निवासी 32 वर्षीय बिहारी […]

बोरियो : थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के दनवार महादेव टोला गांव समीप सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे शिव महिमा यात्री बस व गिट्टी लदा हाइवा में सीधी टक्कर हो गयी. जिससे हाइवा पलट कर सड़क किनारे पलट गया. इस कारण हाइवा में सवार खलासी बरहेट के खैरवा गांव निवासी 32 वर्षीय बिहारी मालतो हाइवे के अंदर दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं यात्री बस में सवार दो दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद हाइवा का चालक व यात्री बस का चालक व खलासी फरार हो गये. बंस संख्या जेएच 17एफ 6678 व हाइवा संख्या जेच 18 सी 1765 बताया जाता है.

घटना की सूचना मिलते ही घटना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी वाहन से सीएचसी पहुंचाया. बस पर सवार अन्य यात्री ने बताया कि उक्त बस गोड्डा से बरहरवा जा रही थी. वहीं हाइवा के घायल खलासी बिहारी मालतो ने बताया कि सीएसआर कैंप से गिट्टी लोड कर गंगटीजा रहे थे. इसी क्रम में दनवार महादेव टोला गांव समीप हादसा हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दनवार महादेव टोला समीप एक डाला वाला ट्रक ने हाइवा को साइड दिया. इसी दौरान बोरियो की ओर जा यात्री बस व हाइवे में सीधी टक्कर हो गयी. जिससे हाइवा असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसके चपेट में आ कर एक घर भी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दोनों वाहनों के ड्राइवर व यात्री बस के खलासी फरार हो गये. सीधी टक्कर होने के पश्चात हाइवा असंतुलित होकर पलट गया और बस सड़क किनारे दो पेड़ पर अटक गयी.

अगर यात्री बस पेड़ पर नहीं अटकती तो बस सवार सैंकड़ों लोग के साथ अनहोनी हो सकती थी. बीडीओ आशीष मंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों का हाल जाना. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चौरसिया को घायलों के बेहतर इलाज व सुविधा मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया.

उचित दास निवासी मालदा, विधानदास मालदा, दुलाल दास मालदा, तुरीत सरकार मालदा, सूरज दास डांगीपुर, दुर्गी सोरेन बालीडीह, सुमित्रो दास मुर्शीदाबाद, अर्जुन दास मालदा, सुभाष दास मुर्शीदाबाद, होपनमय सोरेन बालीडीह, मरांगकुडी बेसरा बालीडीह, बिहारी मालतो बरहेट, नफीस अंसारी बरहेट, नटुआ हेम्ब्रम बडा बरमसिया, झाडे किस्कू शीतलपुर, चांदू पहाडिया बोआरीजोर, चुलुवा पहाड़िया बोआरीजोर, प्रेमचंद्र हेम्ब्रम रानीडीह, मुकेश कुमार नोनीहाट, जिनती देवी बोआरीजोर, अलबीना मुर्मू रणचरा, धुरबल चंद्र नंदी दुमका मरांगमय बेसरा राझन), मनीष सेन बरहेट, संध्या देवी दुमका, रीतु कुमारी दुमका सुशील किस्कू भलसुंधिया जयकुमार दत्ता पचकठिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें