रानीश्वर : स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ आश्रम में वासंतीक दुर्गापूजा धूमधाम से हुई. सोमवार को सप्तमी की पूजा हुई. आश्रम परिसर में पंडाल बनाकर दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी. पश्चिम बंगाल से आये पूजारी जीवन कुमार मुखोपाध्याय ने बताया कि स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ आश्रम में शुरू से ही वह वासंतीक दुर्गापूजा करने प्रतिवर्ष आते हैं. बासंती पूजा को लेकर आसपास के गांवों का माहौल भक्तिमय हो गया है.
सप्तमी पूजा पर स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन आश्रम के आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चियों ने भी दुर्गा प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि दी. सप्तमी पूजा के बाद उपस्थित भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया. आश्रम से स्वामी चरणानंदजी महाराज ने बताया कि इस वर्ष वासंतीक दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में पश्चिम बंगाल से आये कीर्तनिया किशोर पद पलास व उनके संप्रदाय के द्वारा संगीतमय कीर्तन प्रस्तुत किया जा रहा है. वासंतीक दुर्गापूजा देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग पहुंच रहे हैं.