18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं की बिजली कटने के बाद नपं ने भी विद्युत विभाग का काटा पानी कनेक्शन

आमने-सामने. विद्युत बोर्ड का नपं पर 53.66 लाख रुपये है बकाया बिजली बिल नपं ने बिजली विभाग पावर हाउस का पानी कनेक्शन विच्छेद किया बासुकिनाथ : नगर पंचायत बासुकिनाथ एवं विद्युत अवर प्रमंडल बासुकिनाथ आमने-सामने हो गया है. एक ने बिजली कनेक्शन काटा तो एक ने नपं बासुकिनाथ स्थित पावर हाउस में अनाधिकृत रूप से […]

आमने-सामने. विद्युत बोर्ड का नपं पर 53.66 लाख रुपये है बकाया बिजली बिल

नपं ने बिजली विभाग पावर हाउस का पानी कनेक्शन विच्छेद किया
बासुकिनाथ : नगर पंचायत बासुकिनाथ एवं विद्युत अवर प्रमंडल बासुकिनाथ आमने-सामने हो गया है. एक ने बिजली कनेक्शन काटा तो एक ने नपं बासुकिनाथ स्थित पावर हाउस में अनाधिकृत रूप से चल रहे पानी कनेक्शन को नपं के मिस्त्रियों द्वारा कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के स्थापना काल से ही यहां पानी का संयोजन अवैध रूप से चलाया जा रहा था. बिजली विभाग द्वारा नपं कार्यालय को बिना पूर्व सूचना के बिजली संयोजन को विच्छेद कर दिया गया. इसी बात पर बदले की कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग पावर हाउस में पानी का कनेक्शन विच्छेद करा दिया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 31 मार्च तक निर्धारित परिसंपत्ति कर का एसएएफ प्रपत्र बिजली विभाग द्वारा नप कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. नपं के प्रधान सहायक मानवेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि नपं अवस्थित पथ प्रकाश हेतु लगाये गये वेपर लाइट, एलइडी लाइट को गलत ढंग से बिना सर्वे के बिजली विभाग द्वारा विपत्रीकरण किया जा रहा है. जिसमें नपं को 50 किलोवाट का प्रतिमाह बिल भेजा जा रहा है. प्रधान सहायक ने बताया कि नप क्षेत्र में अधिकांश लाइट लो वाट का लगाया गया है. नप द्वारा इस मुद्दे को लेकर विद्युत विभाग से पत्राचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें