दुमका से भागलपुर जा रही थी शिवशक्ति बस
Advertisement
पुलिया से टकराकर बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल
दुमका से भागलपुर जा रही थी शिवशक्ति बस समाचार लिखे जाने तक हंसडीहा थाने में नहीं पहुंची थी शिकायत हंसडीहा : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट रेलवे हाॅल्ट के समीप शिवशक्ति बस पुलिया में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में उस वक्त लगभग चालीस यात्री सवार थे. महिलायें बस के […]
समाचार लिखे जाने तक हंसडीहा थाने में नहीं पहुंची थी शिकायत
हंसडीहा : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट रेलवे हाॅल्ट के समीप शिवशक्ति बस पुलिया में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में उस वक्त लगभग चालीस यात्री सवार थे. महिलायें बस के केबिन में बैठी हुई थी. लिहाजा हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से केबिन में बैठी महिलायें ही इस हादसे से प्रभावित हुई. घटना के बाद आसपास के गांव से जुटे लोगों ने सभी घायल व्यक्तियों को तुरंत दूसरी गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिये भेज दिया़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस दुमका की ओर से तेज गति से भागलपुर की ओर जा रही थी़ पुलिया के पास संतुलन बिगड़ जाने से बस पुल से टकरा कर खजूर पेड़ से टकरा गयी. इससे बस के अगले हिस्से में बैठे लोगों के सिर में चोटें आयीं. घटना की सूचना हंसडीहा थाना को मिली तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, हालांकि तब तक सभी लोग घटना स्थल से जा चुके थे. बताया जाता है कि इस दुर्घटना ड्राइवर को भी चोट आयी है़ मामले में समाचार लिखे जाने तक हंसडीहा थाना में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ था.
समाचार लिखे जाने तक हंसडीहा थाने में नहीं पहुंची थी शिकायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement