काठीकुंड : दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित काठीकुंड गांधी चौक से कुछ दूरी पर ऑटो पलटने से 10 लोग घायल हो गये. घायलों में से 9 लोग प्रखंड के जमनी तथा एक मजडीहा गांव का बताया जा रहा है.
सभी तेलियाचक पंचायत के धनियापहाड़ी गांव से तिलकचढ़ी से वापस अपने गांव जमनी लौट रहे थे. क्रम में काठीकुंड चौक स्थित पुल से कुछ दूरी पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें घायल सोनोति किस्कू, सोनामुनी मरांडी, पिंकु सोरेन, शिवलाल हेम्ब्रम, सोनमुनी हेम्ब्रम, रासमुनी किस्कू, संजीत मुर्मू, फूलीन टुडू, सुमी हांसदा, सीताराम हेम्ब्रम को इलाज के लिए रिंचि अस्पताल लाया गया. जहां पांच की हालत गंभीर देखते हुए पांचों को रेफर कर दिया गया.