-गृह विभाग ने घोषित कर रखा था 30 हजार का इनाम
दुमकाः दुमका व पाकुड़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके माओवादी फिलमेन किस्कू को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 30 हजार रुपये का इनामी फिलमेन की गिरफ्तारी रामगढ़ प्रखंड के बलियाखोड़ा गांव से हुई है. वह इसी गांव का रहनेवाला है. उसकी पत्नी गांव में आंगनबाड़ी सेविका है. उसकी धर-पकड़ के लिए पुलिस ने कई बार उसके घर में छापेमारी भी की थी. पुलिस को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी करनी पड़ी थी.
2007 में संगठन में हुआ शामिल : 38 वर्षीय फिलमेन किस्कू 2007 से ही भाकपा माओवादी संगठन में शामिल रहा है. तब से वह लगातार संगठन में सक्रिय रहा है. कुलापाथर में बलराम पाल हत्याकांड से लेकर लोकसभा चुनाव 2009 में काठीकुंड थाना क्षेत्र में पोलिंग पार्टी पर हमला कर चौकीदार की हत्या तथा इंसास की लूट, सितंबर 2010 में तालपहाड़ी में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में थानेदार सतानंद सिंह की हत्या और नवंबर 2012 में जीवीआर के काठीकुंड-जमनी स्थित क्रशर प्लांट में डंपरों को जलाने के मामले में उसकी संलिप्तता रही है. पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र ने बताया कि दुमका-पाकुड़ जिले के नौ बड़े मामलों में इसकी संलिप्तता की पुष्टि हो चुकी है.