23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराजधानी में बनेगा फ्लाइओवर

खुशखबरी. मंत्री लोइस मरांडी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र दुमकावासियों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. शहर में जल्द ही फ्लाइओवर का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए मंत्री लोइस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. दुमका : उपराजधानी दुमका में रिंग रोड के निर्माण के […]

खुशखबरी. मंत्री लोइस मरांडी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

दुमकावासियों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. शहर में जल्द ही फ्लाइओवर का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए मंत्री लोइस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.
दुमका : उपराजधानी दुमका में रिंग रोड के निर्माण के बाद समाज कल्याण मंत्री ने शहर के अंदर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने की पहल की है और शहर के प्रमुख हिस्सों को जोड़ने वाले दो फ्लाइओवर के निर्माण के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है और इस दिशा में उनका ध्यानाकृष्ट कराया है.
प्रभात खबर के साथ दूरभाष में समाज कल्याण मंत्री सह दुमका की विधायक डॉ लोइस मरांडी ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से शहर के पोस्ट आफिस चौक (स्वामी विवेकानंद चौक) से टाटा शोरुम चौक तक तथा कुम्हारपाड़ा से टीन बाजार तक का फ्लाइओवर केंद्रीय निधि से बनवाने का अनुरोध किया है. इसके अलावा समाज कल्याण मंत्री ने पथ निर्माण विभाग को संबंधित पथों के विभिन्न चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण कराने का भी निर्देश दिया है.
विजयपुर में विद्युत शवदाहगृह मुक्तिधाम का होगा निर्माण
दुमका से ही सटे विजयपुर में जल्द ही विद्युत शवदाह गृह का भी निर्माण होगा. इसका नाम मुक्तिधाम होगा. यहां घाट का भी निर्माण कराया जायेगा. विद्युत शवदाह गृह तथा सुविधायुक्त मुक्तिधाम के निर्माण की मांग लंबे समय से उठ रही थी. विजयपुर स्थित श्मशानघाट में सुविधाओं का घोर अभाव है. आसपास कहीं भी विद्युत शवदाह गृह नहीं होने से लोगों को दाह संस्कार के लिए या तो बिहार के भागलपुर या पश्चिम बंगाल के जंगीपुर जाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें