दुमका : दुमका में कोई भी शराब की दुकान ऑनलाइन नहीं रह गयी है. इसका अर्थ यह हुआ कि देसी हो या विदेशी दुमका में दुकान पर शराब पिलाना वर्जित हो गया है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को एक अहम फैसले के तहत जानकारी दी कि दुमका में किसी शराब की दुकान देसी हो या विदेशी शराब परोसने और पिलाने सभी लाइसेंस समाप्त कर दिया गया है. कहा कि दुमका में अब कोई भी ऑनलाइन शराब की दुकान नहीं है. उन्होंने कहा कि विदेशी शराब की दुकाने पिछले वर्ष से ही ऑफलाइन थी.
दुमका नगर क्षेत्र में केवल दो विदेशी शराब की दुकानों को ऑनलाइन लाइसेंस प्राप्त था. इस वर्ष से विदेशी शराब की वह दो दुकान सहित सभी देशी शराब की दुकान को भी ऑफलाइन कर दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि दुमका में 68 शराब की दुकानें हैं जिनमें 28 विदेशी, 15 देशी तथा 25 कम्पोजिट शराब की दुकाने हैं.