17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबी कूद में रामजीत बास्की रहे अव्वल

मेला . राजकीय जनजातीय हिजला महोत्सव पर कई प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय जनजातीय हिजला महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. मेला देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला महोत्सव 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए […]

मेला . राजकीय जनजातीय हिजला महोत्सव पर कई प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय जनजातीय हिजला महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. मेला देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला महोत्सव 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए हुए लंबी कूद प्रतियोगिता में रामजीत बास्की, राजकुमार मंडल तथा शैलेष किस्कू क्रमश पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. इसी वर्ग में तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रदीप हांसदा, राजकिशोर हांसदा तथा शैलेन्द्र हांसदा क्रमश पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. पुरुषों के लिए हुई लंबी कूद प्रतियोगिता में हिरो सोरेन, नरेश मुर्मू तथा विनोद हेंब्रम क्रमश पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. पुरुषों के लिए ही आयोजित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मो आशिक अंसारी नरेश मुर्मू तथा राजकुमार हेंब्रम क्रमश पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे.
इसी वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में दानियल किस्कू हीरो सोरेन तथा मो आशिक अंसारी क्रमश पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. इसी वर्ग के मटका फोड़ प्रतियोगिता में सुरज सोरेन, निर्मल टुडू तथा बर्नार्ड सोरेन क्रमश पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. पुरुषों के लिए ही आयोजित गोला फेंक प्रतियोगिता में राजबीर सिंह, मार्क डेनिस तथा पूतिकत तिर्की क्रमश पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. इसी वर्ग के तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोविन्द हांसदा, वीरेंद्र बेसरा तथा राजेश टुडू क्रमश पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. पुरुषों के लिए हुए भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 90 किलोग्राम भार उठाकर प्रकाश कुमार चालक ने नया रिकाॅर्ड कायम करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अशोक टुडू तथा प्रशांत कुमार क्रमश दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे. महिलाओं के घड़ा दौड़ प्रतियोगिता में सुनिता हांसदा, बहामुनी हांसदा तथा मकु सोरेन क्रमश पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही. वही बालकों के लिए हुई खोखो प्रतियोगिता में डंगाल पाड़ा ने कुसुमडीह को तथा बालिका वर्ग में कोरैया ए ने कोरैया बी को परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया तथा कबड्डी प्रतियोगिता में पुलिस लाइन ने गांधी मैदान टीम को परास्त किया. हिजला मेला के सचिव अनुमंडल पदाधिकारी संजीव दूबे तथा सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें