21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में 10 को कांग्रेस का जन वेदना सम्मेलन

दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नोटबंदी, एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन तथा नगर निकाय में अप्रत्याशित होल्डिंग टैक्स में वृद्धि की खिलाफ रणनीति को लेकर विस्तृत चरचा की गयी. श्री सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे जन […]

दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नोटबंदी, एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन तथा नगर निकाय में अप्रत्याशित होल्डिंग टैक्स में वृद्धि की खिलाफ रणनीति को लेकर विस्तृत चरचा की गयी. श्री सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे जन वेदना सम्मलेन की अगली कड़ी में 10 फरवरी को दुमका में तय कार्यक्रम से अवगत कराया तथा जिले के सभी पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों,

मोरचा एवं संगठन के अध्यक्षों से सममेलन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत अप्रत्याशित होल्डिंग टैक्स की वृत्रि पर क्षोभ व्यक्त करते हुए टैक्स वृद्धि वापस लेने की मांग की. कहा कि टैक्स वृद्धि में वापसी की दिशा में कोई उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो पार्टी व्यापक रूप में जन

आंदोलन करेगी. श्री सिंह ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मध्यावधि चुनाव के लिए पार्टी के वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन से चुनाव लड़ने के बाद का संगठनात्मक प्रभाव पड़ता है. बैठक में महासचिव महेश राम चंद्रवंशी, राजा मरांडी, शमशाद अंसारी, भगवान दास मुर्मू, भगवान भगत, राजेश झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें