18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतेहपुर में जल्द बने पावर सब स्टेशन

विरोध. पांच सूत्री मांगों को लेकर जेवीएम कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, कहा जामताड़ा के फतेहपुर में बिजली उपकेंद्र की स्थापना सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. 15 नवंबर तक सभी जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के आदेश की उड़ रही धज्जियां बीपीएलधारियों को बिना बिजली के ही भेजा रहा बिल का […]

विरोध. पांच सूत्री मांगों को लेकर जेवीएम कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, कहा

जामताड़ा के फतेहपुर में बिजली उपकेंद्र की स्थापना सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
15 नवंबर तक सभी जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के आदेश की उड़ रही धज्जियां
बीपीएलधारियों को बिना बिजली के ही भेजा रहा बिल का किया विरोध
दुमका : झारखंड विकास मोरचा द्वारा जामताड़ा के फतेहपुर में बिजली उपकेंद्र की स्थापना सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय प्रवक्ता माधव चंद्र महतो की अध्यक्षता में शनिवार को विद्युत महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा. श्री महतो ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण नाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. झाविमो इसे कतई बरदाश्त नहीं करेगा. फतेहपुर में विद्युत सब स्टेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अब तक निर्माण के लिए किसी प्रकार पहल नहीं की गयी है. ज्योति मिशन के तहत सरकार की घोषणा थी कि 15 नवंबर तक सभी जले हुए ट्रांसफॉमर बदलवा दिये जायेंगे पर नाला विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में आज भी जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले गये. कहा कि वर्तमान सरकार में विभागीय लापरवाही चरम पर है.
सरकार सबके विकास की बात करती है पर बीपीएल धारियों को बिना बिजली के ही बिल भेज दिया जा रहा है. नाला विधानसभा के तीनों प्रखंड मुख्यालयों में शहरी बिजली बिल लागू किया गया है पर सुविधा के नाम उसे उपेक्षित रखा गया है. विभाग इन प्रखंडों से शहरी बिल चाहती है तो शहर जैसी सुविधाएं देनी होगी. वहीं झाविमो जिला सचिव मनोज गोस्वामी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है. वहीं आज भी गांवों के लोगों को बिजली नसीब नहीं हो पा रही है. धरना प्रदर्शन में अक्षय आनंद पाठक, नोनीगोपाल गौराई, मुकूंद मरांडी, मुंशी हेंब्रम, दीपक यादव, गौतम महतो सीमंत बाहुरी, समसुल अंसारी, हारूण अंसारी आदि शामिल थे.
कार्यकर्ताओं की ये है प्रमुख मांगें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें