21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मामले में मिली जमानत दूसरे में लिया रिमांड पर

बंदी के दौरान वाहनों में आगजनी मामले में गिरफ्तार हुए थे चार छात्र दुमका : एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध में राज्यस्तरीय बंदी के दौरान 25 नवंबर को एसपी कॉलेज के समक्ष सड़क जाम करने तथा आठ वाहनों को आग के हवाले कर देने के मामले में गिरफ्तार किये गये चार छात्रों को जमानत […]

बंदी के दौरान वाहनों में आगजनी मामले में गिरफ्तार हुए थे चार छात्र

दुमका : एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध में राज्यस्तरीय बंदी के दौरान 25 नवंबर को एसपी कॉलेज के समक्ष सड़क जाम करने तथा आठ वाहनों को आग के हवाले कर देने के मामले में गिरफ्तार किये गये चार छात्रों को जमानत तो मिल गयी है, लेकिन चारों छात्र बाहर नहीं आ सके. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत से जमानत मिलने के बाद चार आरोपित छात्र जेल से छूट नहीं सके. नगर थाना पुलिस ने जमानत की सूचना मिलने पर सभी को दूसरे केस में रिमांड पर ले लिया. अब सभी को दूसरे केस में जमानत लेनी होगी. उसके बाद ही जेल से बाहर निकल सकेंगे. 25 नवंबर की घटना के तीन दिन बाद 28 नवंबर को पुलिस ने आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए काॅलेज के सभी छात्रावास में छापेमारी की थी. इस दौरान मानवेल सोरेन, नागेश्वर मुर्मू, सुरेश हेंब्रम व सेवन मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
एक मामले में मिली जमानत..
.
सभी को दर्ज तीन प्राथमिकी में आरोपित बनाया गया था.
शनिवार को ही मिली थी जमानत : शनिवार को ही प्रधान जिला जज की अदालत ने चारों को जमानत दे दी थी, लेकिन बंध-पत्र नहीं भरने के कारण एक दिन सभी की जेल से रिहाई नहीं हो सकी थी. सोमवार को सभी को जमानत मिलने की सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन देकर सभी को उस दिन की घटना में शाम को जलाये गये वाहन के केस में रिमांड पर लिया. चारों छात्रों के जेल से बाहर आने के बाबत स्वागत की तैयारी में जुटे छात्र नेताओं को निराश और अपने साथियों को साथ लिये बिना ही लौटना पड़ा.
दुमका
एसपीटी-सीएनटी एक्ट के विरोध में एसपी कॉलेज के सामने वाहनों में लगायी गयी थी आग
यहां के छात्रों पर है आरोप, बाद में हुए थे गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें