नोनीहाट : ग्रीन पार्क स्टोडियम नोनीहाट में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम सेमी फाइनल जरमुण्डी क्रिकेट क्लब बनाम यंगेस्ट क्रिकेट क्लब दुमका के बीच खेला गया,
जिसमें यंगेस्ट क्रिकेट क्लब दुमका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेवाजी करते हुए 103 रन 16 ओवर में पूरी टीम सिमट गयी. बाद में जरमुण्डी किकेट क्लब ने 14.5 आवेर में 5 विकेट खोकर मैच को जीत लिया. मैन ऑफ दा मैच बबन कुमार को दिया गया, जिन्होंने नाबाद 25 रन बनाये और 4 विकेट लिए.