दुमका : दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत के ढिकटी गांव की एक महिला ने सोमवार को एसपी निर्मल कुमार मिश्र के पास पहुंचकर अपनी बेटी को मुक्त करवाने की गुहार लगायी है. महिला के मुताबिक अक्तूबर 2013 में उनकी 14 साल की बेटी को सदर प्रखंड के ही गोलपुर गांव का सोमरु मिर्धा ने बहला-फूसलाकर ले गया और कहीं बेच दिया.
उसने इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया, लेकिन न तो उसकी बेटी को मुक्त कराया गया और न ही कोई कार्रवाई की गयी. महिला सोमवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसियेशन की जिलाध्यक्ष बिटिया मांझी के साथ एसपी से मिलने पहुंची थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जल्द बरामदगी करने का आश्वासन दिया. इस दौरान भाकपा-माले कार्यकर्ता भुंडा बास्की, मुन्नी हांसदा आदि भी मौजूद थे.