18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबद्ध डिग्री कॉलेजों को अंगीभूत करने की मांग

महासंघ के प्रतिनिधिमंडल रांची में भाजपा नेताओं से मिले दुमका : संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्थायी संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों को अंगीभूत करने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों से रांची में मुलाकात की. बाद में पुन: टाटा आदित्यपुर के मधुबन होटल में भाजपा कार्यसमिति के बैठक के […]

महासंघ के प्रतिनिधिमंडल रांची में भाजपा नेताओं से मिले

दुमका : संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्थायी संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों को अंगीभूत करने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों से रांची में मुलाकात की. बाद में पुन: टाटा आदित्यपुर के मधुबन होटल में भाजपा कार्यसमिति के बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं अन्य मंत्री, वरिष्ठ नेताओं तथा विधायकों से मिलकर अपनी चिरप्रतिक्षित मांग से अवगत कराया और सभी कागजात सुपुर्द करते हुए 23 दिसंबर 2011 को शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में की गयी घोषणा का स्मरण कराया, जिसमें भाजपा की ही तत्कालीन सरकार ने डिग्री कॉलेजों को अंगीभूत/घाटानुदान किये जाने एवं 2012-13 से कर्मियों को वित्तीय लाभ दिये जाने का आश्वासन दिया था. सरकार ने दो-दो समितियों द्वारा जांच भी करायी
और जांच प्रतिवेदन शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध भी कराया गया था. महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि नेताओं ने समस्या को गंभीर एवं जायज बताते हुए नीतिगत फैसला लेने एवं समाधान का आश्वासन दिया है. डॉ सिंह ने कहा कि भूखमरी के कगार पर कार्य कर रहे सैकड़ों कर्मी आश्वासन की घूंट पीते-पीते मर चुके हैं. सरकार आज तक संवेदनहीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 22 जनवरी तक अगर कोई ठोस पहल नहीं की गयी, तो उस परिस्थिति में 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के दिन से रांची के बिरसा मुंडा चौक पर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा. चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय उपवास, सरकार की सद‍बुद्धि के लिए हवन, कुंभकरणीय निद्रा से जगाने के लिए थाली, घंटी पीटने, विधानसभा के सामने बूट पॉलिस करने, रांची विश्वविद्यालय से फिरायालाल चौक तक मशाल जुलूस निकालने तथा हजारों काला बलून उड़ाकर काला दिवस मनाने की योजना बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें