दुमका में बनते थे डाबर के नकली उत्पाद
भारी मात्र में निर्माण सामग्री मिली, प्राथमिकी दर्ज
दुमका : दुमका के कुम्हारपाड़ा व आश्रम रोड-घाट रसिकपुर मुहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने डॉबर एवं जॉनसंस के नकली उत्पाद और इसे तैयार करने से संबंधित सामग्री बरामद किया है. इस मामले में एक व्यक्ति कमल राम को गिरफ्तार किया गया है. मामले में कमल के अलावा घाट रसिकपुर की रीना खातुन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डाबर कंपनी ने इस क्षेत्र में नकली उत्पादों की बिक्री तथा दूसरी शिकायतों पर जांच और सर्वे कराया था. कई दुकानों में नकली डॉबर हनी व नकली आंवला तेल बिकते पाये गये. पुलिस ने गुरुवार को जब छापेमारी की, तो नकली उत्पाद तैयार किया जाने वाला यह ‘कारखाना’ मिला.
क्या-क्या मिला छापे में
पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी की, तो टीन में रखे नकली तेल व नकली मधु, डॉबर आंवला का स्टीकर लगी खाली शीशी, आंवला तेल का स्टीकर 120 पीस, हेयर एंड केयर का स्टीकर 214 पीस, जॉनसंस बेबी वॉयल का स्टीकर 500 पीस, डॉबर हनी का स्टीकर 1940 पीस, स्टीकर सटी खाली शीशी 350 पीस,
डॉबर हनी स्टीकर लगी भरी हुई शीशी 215 पीस तथा ढक्कन 350 पीस बरामद किये गये.
कोडरमा व गिरिडीह में भी हुई है कार्रवाई
कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता कुमार दयाशंकर के मुताबिक पॉपुलर ब्रांड रहने की वजह से नकलची तैयार माल को कई स्थानों पर खपाते हैं. कोडरमा में गुलाब जल व गिरिडीह में आंवला तेल के नकली उत्पाद बरामद हुए थे. कंपनी द्वारा वहां भी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करायी गयी थी.