आयोजन. धूमधाम से मना साइंस अकादमी का 13वां वार्षिकोत्सव
Advertisement
बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सबको लुभाया
आयोजन. धूमधाम से मना साइंस अकादमी का 13वां वार्षिकोत्सव लड़कों के 100 मीटर दौड़ में अमित व लड़कियों की दौड़ में किरण ने मारी बाजी वहीं 800 मीटर के लड़के की दौड़ में नरेश अव्वल काठीकुंड : साइंस अकादमी उच्च विद्यालय, माल भंडारों ने धूमधाम से अपना 13वां वार्षिकोत्सव मनाया. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य […]
लड़कों के 100 मीटर दौड़ में अमित व लड़कियों की दौड़ में किरण ने मारी बाजी
वहीं 800 मीटर के लड़के की दौड़ में नरेश अव्वल
काठीकुंड : साइंस अकादमी उच्च विद्यालय, माल भंडारों ने धूमधाम से अपना 13वां वार्षिकोत्सव मनाया. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक हेमन्त सोरेन ने फीता काट कर किया. मौके पर विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार के साथ ही पूर्व जिला परिषद बेली किस्कू, जेएमएम जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत स्कूली छात्राओं ने आदिवासी पारम्परिक गीत व नृत्य, स्वागत गान व बुके देकर किया. मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा शानदार परेड निकाली गयी.
जिस पर सभी ने जमकर तालिया बजायी. इसके बाद देशभक्ति गीत वंदेमातरम, राधा तेरी चुनरी के साथ ही अनेक हिंदी व संथाली गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी का मन मोहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. लड़के व लड़कियों की 100 मीटर की दौड़ में अमित कुमार मुर्मू, मानवेल हासदा, बाबुशल हेम्ब्रम, किरण टुडू, सरिता कुमारी व सुमन कुमारी प्रथम तीन स्थानों पर रही. वहीं 800 मीटर के लड़के की दौड़ में नरेश हासदा,
मानवेल मरांडी व मस्टर हेम्ब्रम ने प्रथम तीन में जगह बनायी. गोली चम्मच दौड़ में नाजिया कुमकुम पहले, रोजलिना मरांडी दूसरे व छोटी खातून तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावे बच्चों के बीच जलेबी प्रतियोगिता, ग्रामीण महिलाओं के लिए घड़ा प्रतियोगिता के साथ ही कई प्रकार के अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्कूली बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा दिखा, वो प्रशंसनीय है.
कहा कि परेड की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही. बच्चे की कड़ी मेहनत व विद्यालय प्रबन्धन द्वारा इस तरह का माहौल बनाने के बाद ही इस तरह के परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं. उन्होंने बच्चे की पढ़ाई के साथ ही सांस्कृतिक क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को तराशने के लिए विद्यालय प्रबन्धन की सराहना की और विद्यालय और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर विद्यालय के संचालक सह सचिव नागेन्द्र मंडल ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के अधिनियम का पूर्णतः पालन करते हुए विद्यालय प्रबन्धन का यह प्रयास रहा है कि आदिवासी व पिछड़े क्षेत्र में स्थित इस विद्यालय में छात्र छात्राओं के शैक्षणिक विकास के साथ ही समान रूप से बौद्धिक, शारीरिक विकास करते हुए छात्र छात्राओं को राज्यस्तर ही नहीं, वरन राष्ट्रीय स्तर तक उनकी प्रतिभा पहुंच पाये. मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रणव झा,समीर अंसारी, पल्लवी शर्मा, शैलेन्द्र मंडल, रामाकांत मंडल, जितेंद्र मंडल, अमर पंडित, संतोष ठाकुर के साथ ही छात्र-छात्राओं के अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement