काठीकुंड : नोटबंदी को लेकर काठीकुंड में व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. यहां के व्यवसायियों की माने तो बाजार 50 प्रतिशत तक प्रभावित हुआ है. जहां नोटबंदी से सभी सहमत हैं, वहीं बैंक की लचर व्यवस्था व एटीएम का अनियमित खुलना लोगों को परेशान कर रहा है. जनरल स्टोर व सीमेंट छड़ का व्यवसाय करने वाले संतोष भगत ने कहा कि नोट बैन का फैसला सराहनीय है, लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यवसाय 50 प्रतिशत तक प्रभावित हुआ है.
धान की खरीद बिक्री करने वाले मनभरण मंडल ने कहा कि किसान 15 किलो 20 किलो धान बेचने आते हैं, लेकिन बैंक से कम निकासी व 2000 के नोट होने के कारण किसान को कम पैसे का भुगतान कर पाते हैं. कपड़ा व्यवसायी मो रियाज ने कहा कि ठंड के साथ ही क्रिसमस का त्यौहार नजदीक है, मगर नोटबैन के कारण बाजार बहुत प्रभावित हुआ है और बिक्री काफी कम है. बर्तन व प्लास्टिक व्यवसायी रोशन ने कहा कि बैंक से 2000 के नोट मिलने के कारण 100,200 की खरीद पर ग्राहक 2000 के नोट देते है तो पैसे घुमाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.