Advertisement
पति सहित अन्य पर हत्या की प्राथमिकी
दुमका कोर्ट. शहर के कुम्हारपाड़ा में गुरुवार को फंदे से लटक कर सीमा कुमारी की मृत्यु होने के मामले में उसके पिता तिलेश्वर प्रसाद ने दहेज हत्या का मामला बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी मृतका के पति अजित कुमार एवं शिवनारायण राम और रीता देवी के विरुद्ध भादवि की धारा 304बी एवं 34 […]
दुमका कोर्ट. शहर के कुम्हारपाड़ा में गुरुवार को फंदे से लटक कर सीमा कुमारी की मृत्यु होने के मामले में उसके पिता तिलेश्वर प्रसाद ने दहेज हत्या का मामला बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी मृतका के पति अजित कुमार एवं शिवनारायण राम और रीता देवी के विरुद्ध भादवि की धारा 304बी एवं 34 के तहत नगर थाना में दर्ज हुआ है. तिलेश्वर प्रसाद के अनुसार उनकी पुत्री सीमा कुमारी की शादी 11 मई 2011 को अजित कुमार के साथ हुइ थी.
क्षमता के अनुसार दान दहेज भी दिया था. बाद में सोने का चेन और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. एक दिसंबर के सुबह सूचना मिला कि सीमा कुमारी की मौत हो गयी है. पहुंच कर शव को देखने पर मिला कि बाल कटा हुआ था. चूड़ी टूटी हुई थी. हत्या करने का मामला पाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं ससुरालवालों का कहना था कि सीमा कुमारी को बच्चा नहीं होने के कारण तनाव में आकर आत्महत्या कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement