रामगढ़ : विकास भवन में बुधवार को पंसस की बैठक में बीडीओ राज किशोर प्रसाद ने बैठक में नहीं आने से प्रमुख सूरजमुनी हांसदा समेत सभी पंसस ने बैठक का विरोध प्रदर्शन कर उपायुक्त से जांच की मांग की है. प्रमुख सूरजमुनी हांसदा ने कहा कि जब-जब पंसस की बैठक होती है, तब-तब बीडीओ गायब रहते हैं. पंसस की बैठक की कोई अहमियत नहीं देते हैं. वहीं पंसस निरंजन जायसवाल ने कहा कि 20 सूत्री की बैठक में बीडीओ, सीओ समेत सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहते हैं,
लेकिन बुधवार को पंसस की बैठक में स्वास्थ्य, आपूर्ति, पेयजल पदाधिकारी के अलावे कई विभाग के पदाधिकारी नहीं पहुंचे. वहीं उप प्रमुख राम प्रसाद कुंवर ने कहा कि सीओ प्रखंड में मौजूद रहने के बावजूद बैठक में नहीं आते हैं. बैठक बीडीओ द्वारा बुलाये जाने और स्वयं बैठक में नहीं आना पंसस का अपमान है. पंचायत समिति की बैठक सिर्फ मजाक बनकर रह गया है. वहीं प्रमुख, उप प्रमुख व अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.