23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में कैरम चैंपियनशिप 10 दिसंबर से

कुल चार वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता दुमका : जिला कैरम संघ द्वारा स्व सुरेन्द्र सिंह की स्मृति में 10 से 12 दिसंबर तक इंडोर स्टेडियम स्थित कला भवन में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय कैरम प्रतियोगिता की तैयारियों के बाबत एक बैठक बुधवार को हुई. क्षेत्रीय उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा की अध्यक्षता में […]

कुल चार वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता

दुमका : जिला कैरम संघ द्वारा स्व सुरेन्द्र सिंह की स्मृति में 10 से 12 दिसंबर तक इंडोर स्टेडियम स्थित कला भवन में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय कैरम प्रतियोगिता की तैयारियों के बाबत एक बैठक बुधवार को हुई. क्षेत्रीय उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें श्री झा ने कहा कि पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन हो. इसकी तैयारी में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाय. उन्होंने कहा कि चौदह वर्ष से कम उम्र के लड़के एवं लड़कियों के साथ-साथ चौदह वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लड़के एवं लड़कियों के लिए भी अलग-अलग कुल चार वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
जिला कैरम संघ के सचिव निमाय कांत झा ने बतलाया कि टूर्नामेंट में किसी भी सरकारी अथवा निजी विद्यालय अथवा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्रायें भाग ले सकती हैं. अवसर पर झारखंड कैरम संघ के महासचिव मुकुल कुमार झा, जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष राहुल कुमार दास जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चौबे, जिला कैरम संघ के सचिव निमाय कांत झा, जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा के अलावा जिला कैरम संघ से जुड़े हुए उत्तम कुमार पाल, मनोज कुमार साह, मनोज कुमार घोष, दिनेश कुमार मंडल, रंजन कुमार पाण्डेय, सन्नी सिंह, संजीव सिंह, दीप्तांशु कोचगवे आदि उपस्थित थे.
क्षेत्रीय उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा की अध्यक्षता बैठक करते पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें