दुमका नगर : आम आदमी पार्टी द्वारा सोमवार को टीन बाजार चौक से उपायुक्त कार्यालय तक नोटबंदी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के कारण हुई मृत्यु पर 20 लाख मुआवजा, विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने तथा कालधन रखने वालों के नाम सार्वजनिक करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया. जिला संयोजक व्यास कुमार उपाध्याय ने कहा कि देश में नोटबंदी से सिर्फ आमजनों को परेशानी हो रही है.
किसान बुआई नहीं कर पा रहे हैं. बीमार पैसे रहते हुए भी इलाज नहीं करा पा रहा है. प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले के कारण आज लोग दम तोड़ रहे हैं. आक्रोश मार्च में मानस दास, रूसीलाल टुडू, रसका सोरेन, कमलदीप शर्मा, सीमा भूमिज, सामवेल सोरेन, रहमतुला अंसारी, लतिफ अंसारी, मधुसूदन राय, कर्ण टुडू, मनोज केशरी आदि मौजूद थे.