काठीकुंड : दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोपीकांदर के वामदेव चांद अपने दोपहिया वाहन से बुधवार की रात के 10 बजे के बाद काठीकुंड की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में गुमरा पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. हालांकि घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं थी. संबंध में थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि घटना में युवक के चेहरे व सिर पर गंभीर चोट थी. मोटरसाइकिल के दाहिने हिस्से में खरोच के साथ ही डिक्की टूटी हुई पायी गयी. देर रात पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर सबेरे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
क्रशर व्यवसायी की सड़क हादसे में मौत
काठीकुंड : दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोपीकांदर के वामदेव चांद अपने दोपहिया वाहन से बुधवार की रात के 10 बजे के बाद काठीकुंड की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में गुमरा पुल के पास अज्ञात वाहन की […]
अचानक फोन आने से काठीकुंड के लिये निकले थे वामदेव
गुमरा पुल के पास वाहन की चपेट में आने हुई मौत
बुधवार को थी छोटे भाई की रिसेप्शन
बुधवार को ही उसके छोटे भाई की रिसेप्शन पार्टी थी. देर रात तक हुए कार्यक्रम के बाद किसी फोन के आने के बाद अचानक काठीकुंड की ओर निकल जाने को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बच्ची, अपने पिता, भाई सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया. कुछ घंटों पहले शादी के उत्सव में डूबे इस परिवार में अब गम का माहौल है. मृतक क्रशर का मालिक था और पूरे परिवार को संभालता था. असामयिक निधन से पूरे गोपीकांदार क्षेत्र में शोक की लहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement