महिला कोषांग में मामले सलटाते पदाधिकारी. फोटो । प्रभात खबर
Advertisement
महिला कोषांग में दो मामले निबटे
महिला कोषांग में मामले सलटाते पदाधिकारी. फोटो । प्रभात खबर दुमका : महिला थाना में रविवार को महिला कोषांग की बैठक पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दो ही मामलों का निष्पादन किया जा सका. कई अन्य मामले भरी इस बैठक में रखे गये, पर उसमें द्वितीय पक्ष अनुपस्थित रहा, जिससे […]
दुमका : महिला थाना में रविवार को महिला कोषांग की बैठक पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दो ही मामलों का निष्पादन किया जा सका. कई अन्य मामले भरी इस बैठक में रखे गये, पर उसमें द्वितीय पक्ष अनुपस्थित रहा, जिससे उसकी सुनवाई नहीं हो सकी. सुलह-समझौते के आधार पर दुधानी केवटपाड़ा मुहल्ले की प्रीति पौलिना किस्कू व रामगढ़ थाना क्षेत्र के गंडक निवासी विरास हेंब्रम तथा शिवपहाड़ के उवि कड़हलबिल के पास रहने वाले राहुल दास व शिवपहाड़ कौवापाड़ा के रहने वाले संजय वर्मा के पुत्र विक्रम वर्मा व छोटू वर्मा के मामले का निबटारा कर दिया गया.
बैठक में सदर प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर विवेका सिंह, सीआई डॉ अजय कुमार, महिला थाना के एसआई रमेंद्र सिंह, सहनि विकास बास्की व पेमेली मड़ैया, सदस्य मनोज कुमार घोष, शैलेंद्र सिन्हा, किरण तिवारी, वीणा सिंह, डॉ बबीता कुमारी अग्रवाल तथा पुलिसकर्मी योगेंद्र शर्मा व सावित्री सवैया मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement