पहल. साइबर क्राइम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ‘बालिका उत्प्रेरण’ कार्यक्रम में एसपी ने कहा
Advertisement
सोशल मीडिया के उपयोग में बरतें सावधानी
पहल. साइबर क्राइम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ‘बालिका उत्प्रेरण’ कार्यक्रम में एसपी ने कहा दुमका : साइबर क्राइम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ‘बालिका उत्प्रेरण’ कार्यक्रम का आयोजन +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में ‘वी’ संस्था द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि छात्रायें सोशल मीडिया के […]
दुमका : साइबर क्राइम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ‘बालिका उत्प्रेरण’ कार्यक्रम का आयोजन +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में ‘वी’ संस्था द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि छात्रायें सोशल मीडिया के गलत उपयोग के प्रति जागरूक रहें. किसी भी प्रकार के अपराध का शिकार होने पर छिपायें नहीं तुरंत अपने अभिभावक और पुलिस को जानकारी दें. उन्होंने बालिकाओं से स्वच्छ दुमका स्वस्थ दुमका बनाने की अपील भी की.
जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि हमें स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देना चाहिये. एक प्रयोग कर उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया. नगर पर्षद की अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि साइबर अपराध करने वाला और सहने वाला दोनों ही दोषी है. इसके विरुद्ध आवाज उठायें. छात्राएं स्वच्छता के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. उपनिदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी कैसे बरतने को लेकर तकनीकी जानकारी छात्राओं को दी. उप निदेशक ने कहा कि 500 और हजार के अनुपयुक्त रुपयों की तरह दहेज मांगने वाले दूल्हों का भी परित्याग कर दें
. डीइओ धर्म देव राय ने कहा कि गलती स्वीकारना अच्छी बात है. आहार, व्यायाम एवं मानसिक दृढ़ता संतुलित रहे. पाॅलीथीन के उपयोग का बहिष्कार करने की अपील उन्होंने की. अंजुला मुर्मू ने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए सबसे अहम है जागरूक होना. साइबर अपराध को जागरूकता और सावधानी से रोका जा सकता है. समाजसेवी अन्नु ने कहा कि बेहतर स्वस्थ्य और स्वच्छता एक दूसरे के पूरक हैं. बालिका उत्प्रेरण के महत्व को बताते हुए पूर्व जिला जेन्डर समन्वयक एवं ‘वी’ की सचिव सिंहासन कुमारी ने कहा कि छात्रायें भावी भारत की नींव का पत्थर है. अत: इनकी जागरूकता के लिए यह सकारात्मक पहल की गयी है.
इस अवसर पर डाॅ अरुणा चटर्जी, पूर्व प्राचार्य ऐलिजाबेथ टुडू, प्रभारी प्राचार्य +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बाल्मीकि सिंह, किरण तिवारी, छबि बास्की, सुजाता अधिकारी, नीतू झा,शिक्षक नवल किशोर झा, रूपेश कुमार झा, निरंजन कुमार साह, मुक्ता फूलमनी लकड़ा, विनोद कुमार, सुमिता कुमारी, सुषमा हांसदा, अजीत कुमार शील, प्रियंका प्रमेश, डॉ प्रमोदिनी हांसदा आदि मौजूद थीं. मंच का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन लता मुर्मू ने किया.
दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत करते प्रभारी एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल व नप अध्यक्ष अमिता रक्षित एवं कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement