17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रकों से वसूली कर रहे एसआइ समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

दुमका : ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने निलंबित कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों द्वारा रामगढ़ प्रखंड के मोहबना गांव के पास स्टोन चिप्स लदे ट्रकों को रुकवा कर उससे पांच-पांच सौ रुपये की वसूली की जा रही थी. दुमका से रामगढ़ […]

दुमका : ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने निलंबित कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों द्वारा रामगढ़ प्रखंड के मोहबना गांव के पास स्टोन चिप्स लदे ट्रकों को रुकवा कर उससे पांच-पांच सौ रुपये की वसूली की जा रही थी. दुमका से रामगढ़ जा रहे पुलिस अधीक्षक ने अवैध वसूली होते देख त्वरित कार्रवाई की. चारों को निलंबित कर दिया. वहीं पुलिस जीप के चालक महेंद्र रजक को हटाने का आदेश दे दिया है.

पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, कांस्टेबल गणेश टुडू, बालेश्वर हेंब्रम एवं प्रवीण सिंह शामिल हैं. मामले में थाना प्रभारी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक बेगूसराय जिले के गोपालपुर निवासी नकुल कुमार एवं समस्तीपुर जिले के बिरखास के विपिन रजक ने पांच-पांच सौ रुपये पुलिसकर्मियों द्वारा वसूले जाने की शिकायत की.

ट्रकों से वसूली कर…
पुलिस गाड़ियों से प्राइवेट ड्राइवरों को हटाने की पहल : पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल ने बताया कि पुलिस गाड़ियों से प्राइवेट ड्राइवरों को हटाने की पहल होगी. दुमका जिले में पुलिस महकमे में सरकारी ड्राइवर की कमी है. किसी थाने में सरकारी ड्राइवर नहीं है. इस कारण प्राइवेट ड्राइवरों से काम लेना पड़ता है. मुख्यालय से ड्राइवर की नियुक्ति को लेकर अनुरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध वसूली प्राइवेट ड्राइवर के जरिये करायी जाती है. श्री वर्णवाल ने कहा कि इस तरह की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी.
पुलिस जीप का प्राइवेट चालक को हटाया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें