दुमका : ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने निलंबित कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों द्वारा रामगढ़ प्रखंड के मोहबना गांव के पास स्टोन चिप्स लदे ट्रकों को रुकवा कर उससे पांच-पांच सौ रुपये की वसूली की जा रही थी. दुमका से रामगढ़ जा रहे पुलिस अधीक्षक ने अवैध वसूली होते देख त्वरित कार्रवाई की. चारों को निलंबित कर दिया. वहीं पुलिस जीप के चालक महेंद्र रजक को हटाने का आदेश दे दिया है.
पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, कांस्टेबल गणेश टुडू, बालेश्वर हेंब्रम एवं प्रवीण सिंह शामिल हैं. मामले में थाना प्रभारी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक बेगूसराय जिले के गोपालपुर निवासी नकुल कुमार एवं समस्तीपुर जिले के बिरखास के विपिन रजक ने पांच-पांच सौ रुपये पुलिसकर्मियों द्वारा वसूले जाने की शिकायत की.