रामगढ़ : पत्रकार पर हमला करने वाले पत्थर माफिया की धर पकड़ के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल रविवार को अहले सुबह रामगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार के साथ नजीर मांझी तथा शंकर मांझी को पकड़ने बोंडिया गांव पहुंचे. हालांकि दोनों फरार हो चुके थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाजीर
मांझी की बिना नंबर वाली सोनालिका ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आयी है. 12 नवंबर को अलग-अलग चैनल के दो संवादाताओं पर न्यूज कवरेज के दौरान पत्थर माफियाओं द्वारा हमला कर उनका कैमरा छीन लिया था. मारपीट में दोनों पत्रकारों को चोट भी आयी थी. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी.