बासुकिनाथ : पुराने नोट बदलने एवं नये करेंसी को लेने के लिए दिनभर लोग बैंकों का चक्कर लगाते रहे. रुपये को जमा व बदलने के लिए चार दिन से लगातार लोग परेशान है. बैंक में जमा करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंक परिसर में बैंक खाता धारी अपने 500 एवं 1000 रुपये के […]
बासुकिनाथ : पुराने नोट बदलने एवं नये करेंसी को लेने के लिए दिनभर लोग बैंकों का चक्कर लगाते रहे. रुपये को जमा व बदलने के लिए चार दिन से लगातार लोग परेशान है.
बैंक में जमा करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंक परिसर में बैंक खाता धारी अपने 500 एवं 1000 रुपये के करेंसी को लेकर सुबह से ही बैंक के सामने जमा हो गये. अधिकतम दस हजार रुपये तक की राशि दी गयी. जरमुंडी एसबीआइ के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार एवं बासुकिनाथ शाखा के प्रबंधक श्रीवास्तव घुम घुमकर खाताधारियों की मदद कर उसके पुराने नोट जमा लिए. सुबह से ही खाताधारियों की भीड़ बैंक परिसर में खचाखच भरा रहा. पुलिस ने बैंक परिसर में खाताधारियों को पंक्तिबद्ध कराया. बैंक परिसर में खाताधारियों की लंबी लाइन लगी रही जो देर शाम हटी.
डाकघर में लगी रही लंबी कतार
जरमुंडी एवं बासुकिनाथ, सहारा, तालझारी आदि जगहों के उप डाकघर में रविवार को लोगों की लंबी लाइन लगी. पैसे कम रहने के कारण ग्रामीणों को समुचित लाभ नहीं मिला. डाकपाल ने लोगों को यह कहकर वापस कर दिया कि पैसे अब नहीं है. 500 एवं 1000 रुपये के करेंसी को बदलने व जमा करने के लिए आइडी प्रमाण पत्र के साथ डाक घर एवं बैंक शाखा के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही.
बैंक परिसर में नोट बदलने व राशि जमा करने को लेकर लगी भीड़. फोटो। प्रभात खबर
एटीएम का शटर रहा बंद
रविवार को जरमुंडी, बासुकिनाथ,हरिपुर, सहारा, तालझारी एवं बाराटांड़ में सभी बैंकों के एटीएम बंद रहा. दिनभर पैसे के लिए लोग परेशान रहे. 500 एवं 1000 के नोट लेकर लोग खुदरा के लिए इधर उधर घुमते रहे. बैंक कर्मियों द्वारा पैसे जमा लिए जा रहे थे लेकिन ग्राहकों के मांगने पर भी बैंक द्वारा रुपये नहीं दिये जा रहे थे. घर का जरूरी समान के लिए परेशान थे. हलांकि शाखा प्रबंधक ने कहा कि सोमवार से एटीएम में सौ रुपये के नोट मिलना शुरू हो जायेगा.