दुमका : 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का परिचालन नहीं रहने तथा आम जनों के पास पर्याप्त 100, 50, 20 अथवा 10 के नोट उपलब्ध नहीं रहने की वजह से पिछले दो दिनों से बाजार में लोग खरीददारी नहीं कर पा रहे हैं.
थोड़ी-बहुत खरीददारी हो भी रही है, तो वह भी महज खाने-पीने के सामान में ही 100 और उससे नीचे के नोट उपयोग में जरुरी पड़ने पर ही उपयोग किये जा रहे है. एक व्यवसायी ने बताया कि बाजार 70 से 80 प्रतिशत तक गिर चुका है. आम दिनों की तुलना में 20-22 फीसदी ही ग्राहक पहुंच रहे हैं. दोनों ही मूल्य के नोट के नहीं चलने से लोगों का गुरुवार का वक्त भी बैंक की शाखा में कतार लगने ओर चार हजार रुपये तक नोट बदलवाने में ही बीत गया.