काठीकुंड : प्रखंड के आस्ताजोड़ा गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद से गांव में तनाव है. घटना गुरुवार रात की है. जब गांव का रफीकुल अंसारी अपनी बहन का प्रसव कराने के लिए आमझरी गांव जा रहा था. इसी बीच गांव के ही सनाउल अंसारी, मकबूल अंसारी, मास्टर अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी लाठी डंडे से लैस होकर रास्ते में रोक कर उनके साथ मारपीट करने लगे.
साथ ही 4700 रुपये नकद व चार भरी के चांदी की चैन गले से छीन ली. हल्ला होने के बाद ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि किसी पुराने विवाद को लेकर मारपीट की यह घटना घटी है. घटना के बाद गांव में तनाव की खबर मिलते ही पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी सचिन कुमार दास गांव पहुंच कर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च करते हुए ग्रामीणों से बातचीत शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. मामले को लेकर किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.