बासुकिनाथ : भारतीय जनता पार्टी बासुकिनाथ नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक नगर अध्यक्ष स्वरूप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर भवन जरमुंडी में हुई. प्रभारी मनोज साह ने बताया कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से ही राज्य का विकास संभव है. कारखाने व उद्योग लगने से बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा.
जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य महेश गण ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद ने भी कार्यकर्त्ताओं को राज्य एवं केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया. इस अवसर पर जयकिशोर साह, गौरवकांत प्रसाद, गोपाल गण, शंकर दत्ता, सोनी देवी, स्वप्न गण, शंकर साह, हरेंद्र प्रसाद, श्याम दास, दुर्गा साह, संदीप पांडेय, केशव साह, विश्वंभर राव, रंजीत पांडेय, रमेश मिश्रा, जेपी झा, शैलेश राव, राजेश गुप्ता, कार्तिक राव, प्रवीण सिंह, आशिष दे, कपिलदेव मंडल, राकेश कुमार, परशुराम प्रसाद आदि उपस्थित थे.