हंसडीहा : हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग पर बारीडीह गांव के समीप गोड्डा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल से धक्का लग जाने से दो महिलायें जख्मी हो गयी. घायल महिला पकु मुर्मु एवं रानी किस्कू एक अन्य महिला के साथ हंसडीहा से अपने गांव बारीडीह जा रही थी़ क्रम में सामने से मोटरसाइकिल जेएच 17 जी 7791 से धक्का लगने से पकु मुर्मू एवं रानी किस्कू बुरी तरह से घायल हो गयी.
ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिये उन्हें सरैयाहाट ले जाया गया़ जानकारी के अनुसार सरैयाहाट अस्पताल में रानी किस्कू की नाजूक स्थिति को देखते हुये बेहतर इलाज के लिये देवघर रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी घटना में सरैयाहाट थाना अंतर्गत देवघर मुख्य मार्ग पर मरकुंडा गांव के समीप अज्ञात वाहन से धक्का लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति हंसडीहा थाना के पगवारा निवासी मक्कु लैया बताया जा रहा है़ उसे भी सरैयाहाट से देवघर रेफर कर दिया गया.