आज पूरे जिले के सभी अंचलाधिकारी संग करेंगे बैठक
Advertisement
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण, कहा
आज पूरे जिले के सभी अंचलाधिकारी संग करेंगे बैठक दुमका : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव रामकुमार सिन्हा बुधवार को दुमका अंचल कार्यालय पहुंचे तथा निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय के के समस्त रोकड़ बही व रिकाॅर्ड आदि की जांच की. इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व कर्मियों के संग बैठक […]
दुमका : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव रामकुमार सिन्हा बुधवार को दुमका अंचल कार्यालय पहुंचे तथा निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय के के समस्त रोकड़ बही व रिकाॅर्ड आदि की जांच की. इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व कर्मियों के संग बैठक कर कार्यप्रणाली में सुधार आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिया. म्युटेशन से लेकर अन्य कार्यों के डिजिटाइजेशन पर अनावश्यक विलंब पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
अंचल अधिकारी को यह निदेशित किया कि म्युटेषन के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन हो. सभी पंजियों को संधारित करने की प्रक्रिया में सुधार करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भू राजस्व की वसूली को भी गंभीरता से लें. सभी पंजियों को अद्यतित रखने व पारदर्शिता के साथ कार्य करने की भी हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव के अलावा दुमका की अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता व डीसीएलआर संजीव कुमार दुबे तथा अंचलाधिकारी निशा तिर्की मौजूद थे. संयुक्त सचिव गुरुवार को समाहरणालय में सभी अंचल अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement